शिक्षा व्यक्तित्व को पूर्णता प्रदान करने तथा कठिनाइयों को सरल बनाने का माध्यम है ! जहाँ तक नारी शिक्षा का सम्बन्ध है , भारत जैसे गावोँ के देश में इसकी महती आवश्यकता है ! ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे विद्यालयों का आभाव, साधन व् धन की कमी तथा सामाजिक बन्धनों के कारण चाहते हुए भी अभिभावक अपने बच्चों, मुख्यतः लड़कियों को उच्च शिक्षा हेतु शहरों में नहीं भेज पाते है ! इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए पूज्य पिताजी स्व० श्री राजेंद्र सिंह जी ( ग्राम कुतुकपुर, रोहई) की इच्छा इस क्षेत्र में एक महिला महाविद्यालय की स्थापना की थी ! इस इच्छा में माताश्री श्रीमती किरण देवी का संकल्प व सहयोग भी शामिल रहा ! पिताजी द्वारा वर्ष २००४ में रोपे गए इस संस्थारूपी पौधे को सिंचित कर मूर्त रूप देना मेरा कर्त्तव्य ही नहीं एक लक्ष्य भी बन चुका है! ईश्वर कृपा , गुरुदेव स्वामी श्री महाराम दास जी, अपने माता - पिता व अन्य बुजुर्गों के आशीर्वाद से मैं इस लक्ष्य को प्राप्त कर पा रहां हूँ , इसकी मुझे प्रसन्नता है ! साथ ही इस संस्थान के उत्तरोत्तर विकास के लिए जुटे रहने का संकल्प भी इस संस्थान की स्थापना व विकास में मुझे परिवार व इस क्षेत्र के बड़े - बुजुर्गों, सम्मानित नागरिकों, मेरे गुरुजनों व मित्रों का महत्त्वपूर्ण सहयोग मिलता रहा है !
श्रीमती लक्ष्मी देवी महिला एजूकेशनल इंस्टिट्यूट , शमसाबाद से सम्बद्ध होने वाली क्षात्राओं एवं उनके अभिभावकों का में हार्दिक स्वागत करता हूँ तथा उनका आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षित कराने के लिए इस संस्थान में प्रवेश दिलाने का निर्णय लेकर , हम पर अपना विश्वाश व्यक्त किया हैं ! में उन्हें आश्वस्त करता हूँ कि यह संस्थान उनके विश्वाश पर खरा उतरेगा ! आपने एक सही संस्था का चयन किया है ! इस महाविद्यालय का सुयोग्य , सुशिक्षित व कर्मठ शैक्षिक व Teacher Staff क्षात्राओं कि श्रेष्ठ शिक्षा & व्यक्तित्व विकास के लिए पूर्ण समप्रित रहेगा, ऐसा में विश्वाश दिलाता हूँ ! इस संस्थान में प्रवेश लेने वाली क्षात्राओं के स्वागत के लिए एक पारिवारिक माहौल तथा स्वच्छ पर्यावरणयुक्त वातावरण वाला परिसर तैयार है !
( डॉ. रमेश चन्द्र जादौन ) | ||
अध्यक्ष |